गाइड लाइन के प्रस्ताव नए सिरे से तैयार कर प्रस्तुत करे- कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश

मूल्यांकन_समिति_की_बैठक
--------------
गाइड लाइन के प्रस्ताव नए सिरे से तैयार कर प्रस्तुत करें
----------------
कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश


#RATLAM 6 मार्च 2020/ वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालय द्वारा नए सिरे से गाइड लाइन के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किए जाएं। प्रस्ताव युक्तियुक्त ढंग से हो, बैठक पुनः आयोजित की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में जिला पंजीयक श्री वाजपेई को दिए । बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, सहायक संचालक टीएनसीपी श्री जी.एल. वर्मा आदि उपस्थित थे।


बैठक में कलेक्टर ने जिला पंजीयक को निर्देशित किया कि गाइडलाइन के प्रस्ताव युक्तियुक्त ढंग से हो, बेहतर होमवर्क करके प्रस्ताव तैयार किए जाएं। कलेक्टर ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग  द्वारा जारी अनुमतियों को गाइड लाइन में सम्मिलित किया गया है कि नहीं, इसकी जानकारी भी मांगी। इस संबंध में सहायक संचालक टीएनसीपी तथा एसडीएम सिटी को निर्देशित किया कि वे टीएनसीपी की जारी अनुमति को चेक करें कि वे गाइड लाइन में सम्मिलित है अथवा नहीं।


बैठक में जिला पंजीयक द्वारा बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र रतलाम में आवासीय आरसीसी निर्माण की दर 11 हजार रूपए प्रति वर्ग मीटर तथा नगर पालिका क्षेत्र में 9 हजार 500 रूपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित करने के निर्देश हैं। इसी प्रकार शासन द्वारा शेष सभी ग्रामीण क्षेत्रों में 6 हजार रूपए प्रति वर्ग मीटर की दर निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला पंजीयक ने यह भी बताया कि जिले की चारों उपजिला मूल्यांकन समिति से प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं जिनमें दरों में वृद्धि के प्रस्ताव को शासन के आदेश के परिप्रेक्ष्य में समिति के द्वारा विचार करना उचित नहीं होगा। बताया कि रतलाम ग्रामीण एवं रतलाम नगर में कोई भी नई लोकेशन नहीं जोड़ी गई है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अचल संपत्तियों का मूल्यांकन संपत्ति जिस वार्ड में है उसके समीपस्थ अचल संपत्ति की अधिकतम दर के समान किया जाए।


Popular posts
श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अध्यक्ष धीरज व्यास जिला महासचिव बने बंसीलाल मोरिया भोपाल रतलाम श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव *डॉ चिराग छाजेड़ ने प्रदेश उपाध्यक्ष लखन गेहलोत , दीपेश ओझा* की सहमति से रतलाम जिला अध्यक्ष के पद पर धीरज व्यास एवं रतलाम जिला महासचिव बंसीलाल मौरिया को नियुक्त किया गया मुक्ति पर धार जिला अध्यक्ष अशोक पवार इंदौर संभाग के अध्यक्ष मनीष छाबड़ा की ने कहा कि इनकी नियुक्ति से से रतलाम जिले का संघटन प्रदेश में अपनी अमिट छवि छोड़ेगा इससे पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त हैं यह जानकारी श्रमजीवी पत्रकार संघ* के प्रबंधक श्री प्रवीण धनोतिया,रतलाम जिला मीडिया प्रभारी गौरव त्रिवेदी ने उक्त जानकारी दी 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
Image
⏩ विज्ञापन और अधिमान्यता प्राइवेट एजेंसी को नहीं: खाड़े ⏩ जनसम्पर्क आयुक्त सुदाम खाड़े ने सोशल मिडिया पर चल रही खबरों पर दी सफाई ------------------000----------------- भोपाल। जनसम्पर्क आयुक्त सुदाम खाड़े ने सोशल मिडिया पर चल रही उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया,जिनमें दावा किया जा रहा था कि जनसम्पर्क विभाग विज्ञापन का कार्य निजी एजेंसी के हवाले करने जा रही है। इस खबर को लेकर प्रदेश के पत्रकारों में चिन्ता व्याप्त हो गई थी। समस्त पत्रकार और प्रकाशक इस नीति के खिलाफ एकजुट होकर विरोध में उतर आये थे। पर कल मध्यप्रदेश जनसम्पर्क संचालनालय के आयुक्त सुदाम खाड़े ने एक बयान में पत्रकारों की इस चिंता का समाधान करते हुए कहा है कि पीआर कंसल्टेंसी में विज्ञापन और अधिमान्यता को बाहर रखा गया है,इसलिए समाचार पत्र पत्रिकाओं के प्रकाशकों तथा संपादकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस मामले को लेकर आयुक्त महोदय के बयान के बाद पत्रकारों द्वारा जो भी कार्यक्रम बनाए जा रहे थे वह स्वयं समाप्त हो जाना चाहिए। -
Image
रतलाम केचांदनी चौक प्रोफेसर के घर चोरी, 2.50 लाख के आभूषण व नकदी ले गए चोर, प्रोफेसर भाई के साथ गमी में गए थे,
Image
कलेक्टर ने हुसैन टेकरी पर नियमित रूप से सफाई कार्य संचालित करने तथा सैनिटाइजेशन के लिए निर्देशित किया पेयजल की भी उचित व्यवस्था के निर्देश दिए कलेक्टर ने जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करनेतथा सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया साफ सफाई के साथ ही शौचालयों की भी समुचित ढंग से व्यवस्था एवं सफाई के निर्देश दिए
Image
श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अध्यक्ष धीरज व्यास जिला महासचिव बने बंसीलाल मोरिया भोपाल रतलाम श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव *डॉ चिराग छाजेड़ ने प्रदेश उपाध्यक्ष लखन गेहलोत , दीपेश ओझा* की सहमति से रतलाम जिला अध्यक्ष के पद पर धीरज व्यास एवं रतलाम जिला महासचिव बंसीलाल मौरिया को नियुक्त किया गया मुक्ति पर धार जिला अध्यक्ष अशोक पवार इंदौर संभाग के अध्यक्ष मनीष छाबड़ा की ने कहा कि इनकी नियुक्ति से से रतलाम जिले का संघटन प्रदेश में अपनी अमिट छवि छोड़ेगा इससे पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त हैं यह जानकारी श्रमजीवी पत्रकार संघ* के प्रबंधक श्री प्रवीण धनोतिया,रतलाम जिला मीडिया प्रभारी गौरव त्रिवेदी ने उक्त जानकारी दी 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
Image