⏩ विज्ञापन और अधिमान्यता प्राइवेट एजेंसी को नहीं: खाड़े  ⏩ जनसम्पर्क आयुक्त सुदाम खाड़े ने सोशल मिडिया पर चल रही खबरों पर दी सफाई  ------------------000----------------- भोपाल। जनसम्पर्क आयुक्त सुदाम खाड़े ने सोशल मिडिया पर चल रही उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया,जिनमें दावा किया जा रहा था कि जनसम्पर्क विभाग विज्ञापन का कार्य निजी एजेंसी के हवाले करने जा रही है। इस खबर को लेकर प्रदेश के पत्रकारों में चिन्ता व्याप्त हो गई थी। समस्त पत्रकार और प्रकाशक इस नीति के खिलाफ एकजुट होकर विरोध में उतर आये थे। पर कल मध्यप्रदेश जनसम्पर्क संचालनालय के आयुक्त सुदाम खाड़े ने एक बयान में पत्रकारों की इस चिंता का समाधान करते हुए कहा है कि पीआर कंसल्टेंसी में विज्ञापन और अधिमान्यता को बाहर रखा गया है,इसलिए समाचार पत्र पत्रिकाओं के प्रकाशकों तथा संपादकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस मामले को लेकर आयुक्त महोदय के बयान के बाद पत्रकारों द्वारा जो भी कार्यक्रम बनाए जा रहे थे वह स्वयं समाप्त हो जाना चाहिए।  -
 • DEEPAK JAIN

 
 
