स्वच्छता में नम्बर वन शहर ने कई कीर्तिमान हासिल किए और शहर के नगर निगम द्वारा किए गए प्रयोग की चर्चा तो होती ही है, वहीं देश के बड़े शहरों से भी अफसर यह देखने आते हैं कि निगम ने ये सब कैसे कर लिया। अब इसी निगम ने कोरोना से निपटने के लिए एक और अनूठा प्रयोग किया है।
दरअसल शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ड्रोन से वायरस नाशक केमिकल का छिड़काव करवा रहा है। संभवतः देश में इंदौर ऐसा पहला शहर है जहां ड्रोन के जरिए शहर सैनिटाइज हो रहा है। माना जा रहा है कि इससे कोरोना वायरस के बचने के चांसेस न के बराबर होंगे। निगमायुक्त की मानें तो चीन में ऐसा प्रयोग हो चुका है, उसके बाद देश में संभवत: ये पहला प्रयोग है जिसमें भीड़ भाड़ वाले इलाकों को ड्रोन के जरिए सेनीटाइज किया जा रहा है।ड्रोन की सहायता से सब्जी मंडी, प्रमुख बाजारों, सड़कों और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सोडियम हाईपो क्लोराइड और बायो क्लीन का छिड़काव किया जा रहा है। सुबह जब लोग चोईथराम सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने की मशक्कत में लगे थे, उस दौरान अचानक बौछारें होती देख वे भौंचक रह गए। उन्होंने देखा कि आसमान में पंखानुमा कुछ उड़ रहा है, उससे किसी तरह का छिड़काव किया जा रहा है। बाद में उन्हें पता चला कि यह दवाई का छिड़काव करने का नया प्रयोग है
 
 
 
