पश्चिम रेलवे होली के अवसर पर इंदौर से पटना के बीच एक विशेष ट्रेन, विशेष किराए के साथ चलाएगा। रेलवे के टाइम टेबल के मुताबिक 09307 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन छह मार्च को रात 11.30 बजे इंदौर से रवाना होगी और आठ मार्च को 2.50 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन 09308 पटना-इंदौर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।
उक्त ट्रेन आठ मार्च की सुबह 5.50 बजे पटना से रवाना होगी और नौ मार्च को दोपहर 1.20 बजे इंदौर आएगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर, थर्ड और सेकंड एसी श्रेणी के कोच होंगे। दोनों दिशाओं में यह स्पेशल ट्रेन देवास, उज्जैन, विदिशा, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन के रिजर्वेशन गुरुवार से पब्लिक रिजर्वेशन काउंटरों और आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होंगे।
उत्तर रेलवे चलाएगा 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) को चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने इन ट्रेनों की रूट्स की जानकारी भी दी है। रेलवे के मुताबिक ये ट्रेनें होली के मौके पर 430 फेरे लगाकर लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी। ये ट्रेनें नई दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, पटना, सहारनपुर, पुणे, कटरा, बठिंडा और बरौनी समेत कई शहरों के लोगों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचने में मदद करेंगी।
इंडियन रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक होली से दो दिन पहले यानी 8 मार्च को ज्यादा भीड़ होगी। बता दें कि होली 10 मार्च यानी सोमवार को होली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में ज्यादा संख्या में लोग शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अपने गंतव्य स्थल तक जाने के लिए निकलेंगे। वहीं, जो लोग शनिवार और रविवार को जाएंगे वो बुधवार को फिर वापस भी लौटेंगे। ऐसें में रेलवे ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को इन दिनों में दौड़ाने का फैसला किया है
 
 
 
