इंदौर-पटना होली स्पेशल ट्रेन छह मार्च से

पश्चिम रेलवे होली के अवसर पर इंदौर से पटना के बीच एक विशेष ट्रेन, विशेष किराए के साथ चलाएगा। रेलवे के टाइम टेबल के मुताबिक 09307 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन छह मार्च को रात 11.30 बजे इंदौर से रवाना होगी और आठ मार्च को 2.50 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन 09308 पटना-इंदौर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।


उक्त ट्रेन आठ मार्च की सुबह 5.50 बजे पटना से रवाना होगी और नौ मार्च को दोपहर 1.20 बजे इंदौर आएगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर, थर्ड और सेकंड एसी श्रेणी के कोच होंगे। दोनों दिशाओं में यह स्पेशल ट्रेन देवास, उज्जैन, विदिशा, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन के रिजर्वेशन गुरुवार से पब्लिक रिजर्वेशन काउंटरों और आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होंगे।


उत्तर रेलवे चलाएगा 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन


इसके अलावा उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) को चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने इन ट्रेनों की रूट्स की जानकारी भी दी है। रेलवे के मुताबिक ये ट्रेनें होली के मौके पर 430 फेरे लगाकर लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी। ये ट्रेनें नई दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, पटना, सहारनपुर, पुणे, कटरा, बठिंडा और बरौनी समेत कई शहरों के लोगों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचने में मदद करेंगी।


इंडियन रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक होली से दो दिन पहले यानी 8 मार्च को ज्यादा भीड़ होगी। बता दें कि होली 10 मार्च यानी सोमवार को होली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में ज्यादा संख्या में लोग शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अपने गंतव्य स्थल तक जाने के लिए निकलेंगे। वहीं, जो लोग शनिवार और रविवार को जाएंगे वो बुधवार को फिर वापस भी लौटेंगे। ऐसें में रेलवे ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को इन दिनों में दौड़ाने का फैसला किया है


 

Popular posts
श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अध्यक्ष धीरज व्यास जिला महासचिव बने बंसीलाल मोरिया भोपाल रतलाम श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव *डॉ चिराग छाजेड़ ने प्रदेश उपाध्यक्ष लखन गेहलोत , दीपेश ओझा* की सहमति से रतलाम जिला अध्यक्ष के पद पर धीरज व्यास एवं रतलाम जिला महासचिव बंसीलाल मौरिया को नियुक्त किया गया मुक्ति पर धार जिला अध्यक्ष अशोक पवार इंदौर संभाग के अध्यक्ष मनीष छाबड़ा की ने कहा कि इनकी नियुक्ति से से रतलाम जिले का संघटन प्रदेश में अपनी अमिट छवि छोड़ेगा इससे पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त हैं यह जानकारी श्रमजीवी पत्रकार संघ* के प्रबंधक श्री प्रवीण धनोतिया,रतलाम जिला मीडिया प्रभारी गौरव त्रिवेदी ने उक्त जानकारी दी 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
Image
⏩ विज्ञापन और अधिमान्यता प्राइवेट एजेंसी को नहीं: खाड़े ⏩ जनसम्पर्क आयुक्त सुदाम खाड़े ने सोशल मिडिया पर चल रही खबरों पर दी सफाई ------------------000----------------- भोपाल। जनसम्पर्क आयुक्त सुदाम खाड़े ने सोशल मिडिया पर चल रही उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया,जिनमें दावा किया जा रहा था कि जनसम्पर्क विभाग विज्ञापन का कार्य निजी एजेंसी के हवाले करने जा रही है। इस खबर को लेकर प्रदेश के पत्रकारों में चिन्ता व्याप्त हो गई थी। समस्त पत्रकार और प्रकाशक इस नीति के खिलाफ एकजुट होकर विरोध में उतर आये थे। पर कल मध्यप्रदेश जनसम्पर्क संचालनालय के आयुक्त सुदाम खाड़े ने एक बयान में पत्रकारों की इस चिंता का समाधान करते हुए कहा है कि पीआर कंसल्टेंसी में विज्ञापन और अधिमान्यता को बाहर रखा गया है,इसलिए समाचार पत्र पत्रिकाओं के प्रकाशकों तथा संपादकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस मामले को लेकर आयुक्त महोदय के बयान के बाद पत्रकारों द्वारा जो भी कार्यक्रम बनाए जा रहे थे वह स्वयं समाप्त हो जाना चाहिए। -
Image
रतलाम केचांदनी चौक प्रोफेसर के घर चोरी, 2.50 लाख के आभूषण व नकदी ले गए चोर, प्रोफेसर भाई के साथ गमी में गए थे,
Image
कलेक्टर ने हुसैन टेकरी पर नियमित रूप से सफाई कार्य संचालित करने तथा सैनिटाइजेशन के लिए निर्देशित किया पेयजल की भी उचित व्यवस्था के निर्देश दिए कलेक्टर ने जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करनेतथा सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया साफ सफाई के साथ ही शौचालयों की भी समुचित ढंग से व्यवस्था एवं सफाई के निर्देश दिए
Image
श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अध्यक्ष धीरज व्यास जिला महासचिव बने बंसीलाल मोरिया भोपाल रतलाम श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव *डॉ चिराग छाजेड़ ने प्रदेश उपाध्यक्ष लखन गेहलोत , दीपेश ओझा* की सहमति से रतलाम जिला अध्यक्ष के पद पर धीरज व्यास एवं रतलाम जिला महासचिव बंसीलाल मौरिया को नियुक्त किया गया मुक्ति पर धार जिला अध्यक्ष अशोक पवार इंदौर संभाग के अध्यक्ष मनीष छाबड़ा की ने कहा कि इनकी नियुक्ति से से रतलाम जिले का संघटन प्रदेश में अपनी अमिट छवि छोड़ेगा इससे पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त हैं यह जानकारी श्रमजीवी पत्रकार संघ* के प्रबंधक श्री प्रवीण धनोतिया,रतलाम जिला मीडिया प्रभारी गौरव त्रिवेदी ने उक्त जानकारी दी 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
Image