डिजीटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म मेंटरहुड से डेब्यू करने जा रही है। वह लंबे समय से इस फिल्म का प्रमोशन भी कर रही है। फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्होंने इंटरव्यू में फिल्म के अलावा अपनी पर्नसल लाइफ को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि शादी के बाद उनकी जिंदगी बेहद दर्दनाक हो गई थी। उन्हें ससुरालवालों ने खूब प्रताडि़त किया और आखिरकार करिश्मा पति संजय कपूर से अलग हो गई। बता दें कि करिश्मा आखिरी बार 2012 में आई फिल्म डेंजरस इश्क में नजर आईं थी। हालांकि, ये उनकी कमबैक मूवी थी लेकिन बुरी तरह फ्लॉप रही थी। बता दें कि करिश्मा की बेटी समायरा ने भी फिल्मों में डेब्यू किया है।
आईबी टाईम्स को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करिश्मा ने अपनी जिंदगी के उस राज का खुलासा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हुए बिना नहीं सकता।
करिश्मा ने बताया- जब हम अपने हनीमून पर थे, तब संजय ने अपने दोस्तों के साथ मेरी कीमत लगाी थी। उन्होंने मुझे अपने दोस्तों के साथ एक रात बिताने के लिए मजबूर कर दिया था। जब मैं इसके लिए तैयार नहीं हुई तो संजय ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दी थी।
ससुराल में करिश्मा के साथ उनकी सास का व्यवहार अच्छा नहीं था। वे बात-बात पर करिश्मा पर हाथ उठा देती थी। इतना ही नहीं संजय अपने भाई को पत्नी करिश्मा पर नजर रखने के लिए कहते थे। करिश्मा ने इंटरव्यू में बताया कि संजय छोटी-छोटी बात पर हाईपर हो जाते थे और मारपीट करने लगते थे। आखिरकार उन्होंने 2012 में अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया और अपने दोनों बच्चों के साथ मां बबिता के पास रहने मुंबई आ गई। 2016 में दोनों के बीच तलाक फाइनल हुआ।
करिश्मा और संजय का तलाक आपसी सहमति से हुआ था। संजय ने बच्चों के लिए 10 करोड़ का एक ट्रस्ट किया था और करिश्मा को रहने के लिए एक बंगला दिया था। संजय अपने दोनों बच्चों की पढ़ाई का भी खर्च उठाते हैं।
90 के दशक में करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत प्रेम कैदी से की थी, जो उस समय बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद करिश्मा ने जीत, जानवर, हीरो नंबर 1, जुड़वां, दिल तो पागल है, बीबी नंबर 1, राजा हिन्दुस्तानी, कुली नं. वन, राजा बाबू जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
नोट, किसी भी समाचार के लिए विवाद का न्याय क्षेत्र रतलाम ही रहेगा
 
 
 
