जनता कर्फ्यू : जानिए क्या करें और क्या न करें, दीपक जैन

नई दिल्ली। देश में जनता कर्फ्यू लागू है। हालांकि इसकी अपील पीएम नरेन्द्र मोदी ने की थी लेकिन सफल जनता बना रही है। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि आज यानी 22 मार्च को सुबह से रात तक लोग घरों से न निकलें। यह कोरोना वायरस यानी कोविड-19 महामारी से लड़ाई है, जिसे हरहाल में जीतना ही है। आइये जानते हैं कि आज यानी जनता कर्फ्यू वाले दिन क्या करें और क्या न करें। वहीं आज क्या क्या बंद है यह भी जानते हैं।


मॉल्‍स, दुकानें रहेंगी बंद


'जनता कर्फ्यू के दौरान मॉल्‍स, शॉपिंग सेंटर्स, दुकानें बंद रहेंगी। हालांकि मेडिकल स्‍टोर्स और जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी



ट्रेन से सफर करना होगा मुश्किल


भारतीय रेलवे ने शनिवार मध्‍य रात्रि से रविवार रात 10 बजे तक कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं चलाने का फैसला किया है। रविवार सुबह 4 बजे से मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेनें भी बंद हो गई हैं। रविवार रात 10 बजे तक सभी इंटरसिटी ट्रेन्‍स कैंसिल हैं। इसके अलावा 700 से ज्‍यादा ट्रेनें पहले से कैंसिल हैं। लोकल ट्रेनें कम से कम चलाई जा रही हैं


सर्विसेज पूरी तरह बंद


आज कई शहरों में मेट्रो सेवाएं नहीं चलेंगी। इनमें दिल्‍ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्‍नई, मुंबई, नोएडा, लखनऊ शामिल हैं।


हवाई सेवाएं भी प्रभावित


कई एयरलाइंस नेउड़ानों में कटौती की है। वहीं गोएयर और इंडिगो सहित एयर विस्तारा ने आज उड़ानों की संख्‍या सीमित कर दी है।


कई राज्यों में सरकारी बसें नहीं चलेंगी


कई राज्‍यों की बस सेवाएं भी रोक दी गई हैं। उत्‍तर प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, दिल्‍ली जैसे राज्‍यों ने सरकारी बस सेवा बंद रखने का फैसला किया है।


कैब मिलने में भी आएगी दिक्कत


कैब सर्विसेज जैसे - यूबर और ओला भी कोशिश कर रहे हैं कि जनता कर्फ्यू के दिन ड्राइवर्स रोड पर न आएं। हालांकि इमरजेंसी के लिए कैब सर्विसेज मिलेंगी।


ऑटो-टैक्‍सी भी मिलना होगा कठिन


95 हजार से ज्‍यादा ऑटो-रिक्‍शा वालों ने 'जनता कर्फ्यू' को समर्थन दिया है। दिल्‍ली ऑटोरिक्‍शा संघ ने रविवार को सेवाएं न देने का फैसला किया है।


कई जगह नहीं खुलेंगे पेट्रोल पंप


पेट्रोल पंपों को लेकर अलग-अलग राज्‍यों में अलग निर्देश हैं। इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स ने बंदी का ऐलान किया है। उत्‍तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक में पेट्रोप पंप बंद हैं।


होटल, रेस्‍तरां भी बंद


विभिन्‍न राज्‍यों में रेस्‍तरां भी बंद रहेंगे। कुछ राज्‍यों में होटल्‍स को बंद रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।


जनता कर्फ्यू के दौरान यह काम बिल्कुल न करें


किसी तरह की अफवाह न फैलाएं


कोरोना वायरस या कोविड-19 को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं। जनता कर्फ्यू के दौरान अगर किसी भी सूचना को बिना सरकारी जानकारी के न फैलाएं। कोई भी वाट्सएप वीडियो, मैसेज, नंबर जो इस बीमारी से जुड़ी किसी भी सूचना को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर बता रहा हो उसको आगे न बढ़ाएं।


आज बिल्कुल बाहर न निकलें


आज के दिन बिल्कुल बाहर न निकलें, क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो दूसरे भी आपको देखकर ऐसा कर सकते हैं। जिम्मेदारी निभाएं और बाकी लोगों को भी इसके बारे में बताएं।


खुद डॉक्टर न बनें


अगर किसी को फ्लू या बुखार आता है तो खुद डॉक्टर न बनें और न नीम-हकीमों की तरह नुस्खे बताएं। कोरोना वायरस की अभी तक कोई दवा नहीं आई है। इसका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में ही संभव है।


घर में पार्टी जैसा माहौल न बनाएं


आज घर का वातावरण सामान्य बनाए रखें, ताकि आसपास के लोगों को दिक्कत न हो। तेज धुन में गाने और शोरगुल न करें। छुट्टी मनाने के चक्कर में उल्टा सीधा कुछ भी न खाएं। हल्का और सामान्य भोजन करें।


Popular posts
श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अध्यक्ष धीरज व्यास जिला महासचिव बने बंसीलाल मोरिया भोपाल रतलाम श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव *डॉ चिराग छाजेड़ ने प्रदेश उपाध्यक्ष लखन गेहलोत , दीपेश ओझा* की सहमति से रतलाम जिला अध्यक्ष के पद पर धीरज व्यास एवं रतलाम जिला महासचिव बंसीलाल मौरिया को नियुक्त किया गया मुक्ति पर धार जिला अध्यक्ष अशोक पवार इंदौर संभाग के अध्यक्ष मनीष छाबड़ा की ने कहा कि इनकी नियुक्ति से से रतलाम जिले का संघटन प्रदेश में अपनी अमिट छवि छोड़ेगा इससे पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त हैं यह जानकारी श्रमजीवी पत्रकार संघ* के प्रबंधक श्री प्रवीण धनोतिया,रतलाम जिला मीडिया प्रभारी गौरव त्रिवेदी ने उक्त जानकारी दी 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
Image
⏩ विज्ञापन और अधिमान्यता प्राइवेट एजेंसी को नहीं: खाड़े ⏩ जनसम्पर्क आयुक्त सुदाम खाड़े ने सोशल मिडिया पर चल रही खबरों पर दी सफाई ------------------000----------------- भोपाल। जनसम्पर्क आयुक्त सुदाम खाड़े ने सोशल मिडिया पर चल रही उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया,जिनमें दावा किया जा रहा था कि जनसम्पर्क विभाग विज्ञापन का कार्य निजी एजेंसी के हवाले करने जा रही है। इस खबर को लेकर प्रदेश के पत्रकारों में चिन्ता व्याप्त हो गई थी। समस्त पत्रकार और प्रकाशक इस नीति के खिलाफ एकजुट होकर विरोध में उतर आये थे। पर कल मध्यप्रदेश जनसम्पर्क संचालनालय के आयुक्त सुदाम खाड़े ने एक बयान में पत्रकारों की इस चिंता का समाधान करते हुए कहा है कि पीआर कंसल्टेंसी में विज्ञापन और अधिमान्यता को बाहर रखा गया है,इसलिए समाचार पत्र पत्रिकाओं के प्रकाशकों तथा संपादकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस मामले को लेकर आयुक्त महोदय के बयान के बाद पत्रकारों द्वारा जो भी कार्यक्रम बनाए जा रहे थे वह स्वयं समाप्त हो जाना चाहिए। -
Image
रतलाम केचांदनी चौक प्रोफेसर के घर चोरी, 2.50 लाख के आभूषण व नकदी ले गए चोर, प्रोफेसर भाई के साथ गमी में गए थे,
Image
कलेक्टर ने हुसैन टेकरी पर नियमित रूप से सफाई कार्य संचालित करने तथा सैनिटाइजेशन के लिए निर्देशित किया पेयजल की भी उचित व्यवस्था के निर्देश दिए कलेक्टर ने जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करनेतथा सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया साफ सफाई के साथ ही शौचालयों की भी समुचित ढंग से व्यवस्था एवं सफाई के निर्देश दिए
Image
श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अध्यक्ष धीरज व्यास जिला महासचिव बने बंसीलाल मोरिया भोपाल रतलाम श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव *डॉ चिराग छाजेड़ ने प्रदेश उपाध्यक्ष लखन गेहलोत , दीपेश ओझा* की सहमति से रतलाम जिला अध्यक्ष के पद पर धीरज व्यास एवं रतलाम जिला महासचिव बंसीलाल मौरिया को नियुक्त किया गया मुक्ति पर धार जिला अध्यक्ष अशोक पवार इंदौर संभाग के अध्यक्ष मनीष छाबड़ा की ने कहा कि इनकी नियुक्ति से से रतलाम जिले का संघटन प्रदेश में अपनी अमिट छवि छोड़ेगा इससे पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त हैं यह जानकारी श्रमजीवी पत्रकार संघ* के प्रबंधक श्री प्रवीण धनोतिया,रतलाम जिला मीडिया प्रभारी गौरव त्रिवेदी ने उक्त जानकारी दी 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
Image