रतलाम जिला चिकित्सालय 8 नंबर ओपीडी , ड्यूटी डॉक्टर कई बार नोसिखियो के हवाले कर देते हैं?   रतलाम। यदि सूत्रों की माने  8 नंबर ओपीडी में कई बार ड्यूटी ड्यूटी डॉक्टर 12th पास नीट की एग्जाम दे रहे छात्रों के हवाले कर देते हैं ?यह छात्र कमीशन बेस पर सोनोग्राफी,  ब्लड जांच और भी जांचें निजी निजी लेबोरटरी व कई बार मरीजों को भी निजी हॉस्पिटल भेज देते हैं? जिसमें इनको मोटा कमीशन मिलता है? जिला प्रशासन को तुरंत जिला चिकित्सालय के सीसीटीवी जांच कर तुरंत करना चाहिए सच सामने आ जाएगा। जबकि अभी तो कोरोना वायरस को चलते हैं को जिला चिकित्सालय रतलाम को अलर्ट रहना चाहिए अगर ऐसे नीट के छात्र डॉक्टरों की कुर्सी पर बैठेंगे ?तो मरीजों का क्या होगा यह तो भगवान ही मालिक है जबकि जिला चिकित्सालय में मरीजों का इलाज करने के बजाए उन्हें भगाया जा रहा है आज एक मरीज जिला चिकित्सालय गया उसे पर्ची बनवा कल ड्यूटी डॉक्टर के पास गया तो उसे 2 मीटर की दूरी पर बिठाया फिर उसे बाहर की गोली दवाई लिखकर  भगा दिया गया 
 जिला कलेक्टर ध्यान देवें,रतलाम जिला चिकित्सालय 8 नंबर ओपीडी , ड्यूटी डॉक्टर कई बार नोसिखियो के हवाले कर देते हैं?
 • DEEPAK JAIN
 
 
 
