कोरोना_वायरस को लेकर एक बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई
-------------------
बचाव तथा सावधानियों के लिए कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश
#RATLAM 3 मार्च 2020/ कोरोना वायरस को लेकर एक बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कोरोना वायरस से बचाव तथा सावधानियों के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन, निगमायुक्त श्री एस.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर नानावरे, नोडल अधिकारी श्री जी.आर. गौड़, डॉ. प्रमोद प्रजापति आदि उपस्थित थे।
कोरोना वायरस से आमजन के बचाव के लिए कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य विभाग को कार्ययोजना तैयार करने, आवश्यक ड्यूटी आदेश जारी करने, जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले के प्राइवेट अस्पतालों नर्सिंग होम्स की जानकारी सूचीबद्ध करने के निर्देश भी दिए गए।
4 देशों से आए नागरिकों की जानकारी डॉक्टर प्रजापति को दें
बैठक के माध्यम से आमजन से अपील की गई कि चीन, दक्षिण कोरिया, इरान तथा इटली से जो भी नागरिक रतलाम आए हैं, उनकी जानकारी जिला चिकित्सालय के एपिड-दर्मोलॉजिस्ट डॉ. प्रमोद प्रजापति मोबाइल नंबर 90391 46673 को उपलब्ध कराएं। डॉक्टर प्रजापति से बात नहीं होने की स्थिति में नोडल अधिकारी डॉ. जी.आर. गौड़ मोबाइल नंबर 9406887851 को उपलब्ध कराएं। इस प्रकार के नागरिक यदि अन्य जिलों से भी रतलाम जिले में आए हैं तो उनकी भी जानकारी उपलब्ध करवाएं।
घबराए नहीं, सावधानी बरतें
जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि कोरोनावायरस को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सावधानी अवश्य बरतें। बताया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण एक विषाणु जनित रोग है। वर्तमान में भारत के पड़ोसी देश चीन ने कोरोना वायरस संक्रमण हो रहा है जिससे कई अन्य देश भी प्रभावित हो रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण प्रभावित व्यक्तियों के खांसने, छींकने अथवा संक्रमित व्यक्ति के नजदीकी संपर्क से फैलता है। बताया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों में बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश, गंभीर मामलों में सांस लेने में तकलीफ तथा निमोनिया जैसे लक्षण शामिल है।
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव
बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति पिछले एक माह के दौरान चीन देश के भ्रमण से आया हो या वायरस संक्रमित रोगी के संपर्क में आया हो तो लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अनिवार्य रूप से संपर्क करें। मास्क का उपयोग करें, लोगों से दूरी बनाए रखें, कोरोना वायरस से अनावश्यक भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। सावधानी एवं सतर्कता से बचाव आसान है। कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार हेतु कोई विशेष दवा अथवा वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, केवल लक्षणों के आधार पर उपचार किया जाता है।
क्या करें
खांसते समय अथवा सीखते समय अपने मुंह एवं नाक को रुमाल से ढंके, नाक-कान अथवा मुंह को छूने से पहले एवं बाद में अपने हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह धोएं। खाना खाने से पहले व बाहर से आने पर हाथ साबुन से अच्छी तरह अवश्य धोएं। अधिक मात्रा में तरल पदार्थ अथवा पौष्टिक आहार का सेवन करें।
क्या ना करें
शिष्टाचार में हाथ जोड़कर नमस्कार करें, हाथ ना मिलाएं, इससे परहेज करे। गले ना लगाएं तथा अन्य संपर्क बढ़ाने वाले कार्य न करें। बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाई ना लें, अनावश्यक यात्रा से परहेज करें। जिस व्यक्ति में खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हो, उससे दूरी बनाए रखें।
----------------
 
 
 
