ग्वालियर (गोहद). ग्वालियर से 35 किमी दूर गोहद नगर में नवीन नगर पालिका भवन परिसर में स्थित शिवमंदिर के पास निर्माण कार्य चल रहा था पार्क के लिये मिट्टी लेकर गयी ट्रैक्टर ट्रॉली के निकलने पर अचानक ट्रॉली के वजन से जमीन धंसक गयी। जहां से ट्रॉली गुजर रही थी। वह भाग पटियों से पटी एक महल की छत थी। पटियों के टूटते ही ट्रॉली अधर में लटक गयी। जबकि नीचे जो निकला उसे देख कर सभी भौचक्के रहे गये।
जमीन के अन्दर एक नक्कश्यिों से भरा महल था। जिसे देखने के लिये लोग दिनभर लोग पहुंचते रहे । पुरात्तव विभाग विभाग के अधिकारी भी पहुंचे, जिन्होंने धरोहर को अपने कब्जे में लेकर संग्रहण की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिट्टी धंसकते ही महल निकल आया
 • DEEPAK JAIN
 
 
 
