केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा दांव चला है जिसके बाद अब देश के पांच राज्यों में एक ही झटके में बाजी पलट जाएगी।
केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के राज्यों असम, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर और नगालैंड के लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के लिए गठित परिसीमन आयोग का अध्यक्ष शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई को नियुक्त किया गया।
कानून मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और जम्मू-कश्मीर तथा चार राज्यों के राज्य निर्वाचन आयुक्तों को आयोग का पदेन सदस्य बनाया गया है।
अधिसूचना में बताया गया है कि आयोग जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन कानून के प्रावधानों के तहत जम्मू-कश्मीर में लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन करेगा जबकि परिसीमन कानून 2002 के प्रावधानों के मुताबिक असम, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर और नगालैंड में परिसीमन होगा।
 
 
 
