राहुल के विदेश जाने के बाद उसकी पत्नी 25 वर्षीय शशि का पड़ोस में रहने वाले आरिफ से प्रेम संबंध हो गए। प्रेम परवान चढ़ा और बीते नौ अगस्त को शशि, प्रेमी आरिफ के साथ घर से भाग गई। दो दिन बाद राजघाट पुलिस ने शशि को पकड़ा और महिला थाने के हवाले कर दिया। इसकी जानकारी होने पर रमाकांत महिला थाने पहुंचे। महिला थाना प्रभारी के सामने शशि ने ससुर को लिखकर दिया कि अब वह प्रेमी आरिफ से संबंध तोड़ लेगी और घर में बहू की तरह रहेगी। समझौते के बाद रमाकांत बहू शशि को महिला थाने से लेकर घर पहुंचे
प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी हुई थी शादीशुदा महिला, तब ससुर ने उठाया यह कदम, जिसे देखकर सन्न रह गया पूरा गाँव
 • DEEPAK JAIN
 
 
 
