जनता कर्फ्यू को सफल बनाकर स्वयं को करे सुरक्षित-काश्यप
रतलाम,21 मार्च। दुनिया भर में कोरोना महामारी के चलते देश संकट के दौर से गुजर रहा है। इस संकट से उबरने और कोरोना वायरस से बचाव के लिए  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। देश-प्रदेश के साथ शहरवासी जनता कर्फ्यू को सफल बनाकर स्वयं को सुरक्षित करे।
यह आव्हान विधायक चेतन्य काश्यप ने किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के आव्हान का मकसद महामारी के संक्रमण रोकने के लिए मानव संपर्क में कमी लाना है। इससे देश को सुरक्षित किया जा सकेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के आव्हान अनुसार प्रत्येक नागरिक से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है। उनके अनुसार जनता कर्फ्यू कानून व्यवस्था का मामला नहीं है। स्वयं की सुरक्षा के साथ परिवार ,समाज सहित देश भर के करोड़ो लोगो की सुरक्षा के लिए इसे सफल करना जरूरी है । इसलिए सभी घर पर ही रहे और शाम 5 बजे ताली अथवा थाली बजाकर इस महामारी से लड़ रहे वीरों को धन्यवाद ज्ञापित करे।
 
 
 
