इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक नवविवाहिता का सास और ननद द्वारा वर्जिनिटी टेस्ट (कौमार्य परीक्षण) किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि सास की शह पर जेठ ने उसके साथ रेप भी किया। पीड़िता तभी से अपने मायके में रहने लगी। मां के कोमा में जाने के बाद पिता ने बेटी से ससुराल नहीं जाने का कारण पूछा तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई संजय शुक्ला के अनुसार तीस वर्षीय पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दी कि मई 2017 में उसकी शादी थाना इलाके के एक युवक के साथ हुई थी।
ससुराल में पहले ही दिन सास और ननद ने उसका कौमार्य परीक्षण किया। इसके बाद एक दिन अक्टूबर 2017 में जेठ बलात्कार किया। पति को बताया तो पीड़िता व उसके परिजन का जान से मारने की धमकी दी। अगले दिन पति ने बस में बैठाकर मायके भेज दिया
पिता ने कसम दी तब पता चला
पीड़िता ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी मां शुगर और दिल की मरीज है। पैरालिसिस अटैक के बाद वे कोमा में चली गई थी। तब पीड़िता उदास रहने लगी। अक्सर रोती रहती थी, लेकिन किसी को कुछ बता नहीं पा रही थी। पिछले माह पिता ने कसम देकर ससुराल नहीं जाने का कारण पूछा तब पीड़िता ने पिता को आपबीती बताई।
 
 
 
