श्री दिलीप शर्मा बने मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के रतलाम जिला महासचिव। रतलाम मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष श्री नरेंद्र राठौर ने मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री समीर पाठक प्रदेश महासचिव दीपक जैन की सहमति से श्री दिलीप शर्मा जिला महासचिव रतलाम नियुक्त किया इससे पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त है श्री दिलीप शर्मा पूर्व में भी मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं यह जानकारी रतलाम जिलाा उपाध्यक्ष प्रकाश तवर , विष्णु व्यास नेे दी