⏩ सिंधिया ने दिया काग्रेस से इस्तीफा,भाजपा में शामिल ।
⏩ दिग्विजय सिंह ने डुबाया कमलनाथ का टाइटेनिक 
⏩ पत्रकारों की आवाज़ दबाने वाली सरकार का घमंड हुआ चूर
------------------------रघु मालवीय 
भोपाल। पिछले एक हफ्ते से मध्यप्रदेश की राजनीती में चले आ रहे घटनाक्रम का आज उस समय पटाक्षेप हो गया जब काग्रेस नेता ज्योतिरादितय सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सिंधिया ने आज दिल्ली में अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद सिंधिया ने अपना इस्तीफा काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया। बताया जा रहा है कि ज्योतिरादितय सिंधिया को भाजपा मध्यप्रदेश से राज्यसभा का चुनाव लडाकर उन्हे केन्द्रीय मंत्री बनाया जायेगा। उल्लेखनीय है कल से सिंधिया गुट के 6 मन्त्री और 17 विधायक अचानक लापता हो गये थे। इधर शिवराज सिंह चौहान  फिर से मुख्यमंत्री पद संभालने की तैयारी में जुट गये है। कल मध्यप्रदेश में विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना जायेगा।
आज काग्रेस की कमलनाथ सरकार का सारा घंमड चूर चूर हो गया। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने जिस प्रकार से पत्रकारों के साथ अन्याय किया था आज उसका खामियाज़ा सत्ता गंवाकर चुकाना पडा। 
😀 सिंधिया-शिवराज की होली,काग्रेस की सत्ता डोली।।।
⏩ सिंधिया ने दिया काग्रेस से इस्तीफा,भाजपा में शामिल । ⏩ दिग्विजय सिंह ने डुबाया कमलनाथ का टाइटेनिक  ⏩ पत्रकारों की आवाज़ दबाने वाली सरकार का घमंड हुआ चूर
 • DEEPAK JAIN
 
 
 
