दिल्ली सहित कई इलाकों का मौसम अगले दो घंटे में बदलने वाला है। बढ़ती गर्मी के बीच बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। भारतीय मौसम विभाग की दिल्ली शाखा से मिले ताजा अलर्ट के हिसाब से दिल्ली सहित 26 जगहों पर अगले चंद घंटों में बारिश के साथ आंधी तूफान की संभावना जताई गई है।
किस-किस एरिया के लिए जारी हुआ अलर्ट
यूपी- बागपत, खेकड़ा, संभल, बुलंदशहर, खुर्जा, चंदौसी, मथुरा
हरियाणा- महेंद्रगढ़, चरखीदादरी, भिवानी, रोहतक, हिसार, रेवाड़ी, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नूंह
मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था कि गुरुवार की शाम को बारिश हो सकती है। वहीं शुक्रवार को बारिश के साथ तेज हवा भी चलने के आसार हैं। बता दें कि बारिश से दिल्ली का तापमान कम होगा। अभी यहां धूप के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही थी। मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। वहीं गुरुवार को तापमान 27 डिग्री के आसपास बना हुआ है।
तेज हवा के साथ ओले गिरने व बूंदाबांदी का अनुमान
इधर, गुरुग्राम में हवा चलने व बादल छाने के साथ ही बुधवार शाम को मौसम पलट गया। अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने, कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने व ओले गिरने का अनुमान है
 
 
 
