इंदौर मेंहत वाडा टोल प्लाजा के कर्मियोंकी गुंडागर्दी, अभद्रता का फोटो खींचने पर मोबाइल करवाया बंद और बदतमीजी की इंदौर गुजरात टोलवेस लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों द्वारा टोल पर आने जाने वाले वाहन चालकों से खुले रुपयों के नाम पर गुंडागर्दी बदतमीजी की जा रही हैक्या प्रशासन पर रोक लगाएगा टोल पर काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस वेरीफिकेशन किया है या नहीं
टोह कर लेजा रही गाड़ी तो भी दोनों गाड़ियों से टोल टैक्स लिया गया क्या यह न्यायोचित है इनकी गुंडागर्दी पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए वाहन चालक जल्दी में होने के कारण उनकी शिकायत नहीं कर पाते जिला प्रशासन को तुरंत इन गुंडा तत्वों जमावड़ा टोल से हटाना चाहिए रात में तो यह टोल पर बैठकर दारू पीते हुए देखे जा सकते हैं यदि कोई अपने परिवार के साथ निकले तो यह उनसे भी बदतमीजी करते हैं और वाहन चालक इनसे उलझना नहीं चाहते इसलिए शिकायत दर्ज नहीं कर पाते
टोह कर ले जा रहे वाहन की रसीद दोनों वाहनों से रुपए लिए गए
 किसी भी समाचार संबंधी विवाद  न्याय क्षेत्र रतलाम ही रहेगा
 
 
 
