चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के सहयोग से तीसरे दिन 226 मोदी कीट का वितरण
रतलाम 3 अप्रैल। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के सहयोग से शहर में मोदी कीट का वितरण जारी है। शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा गठित समिति द्वारा नगर के कई क्षेत्रों में आँगनवाड़ी केंद्र से 226 मोदी कीट का वितरण किया गया।
शुक्रवार को प्रताप नगर,माहेश्वरी प्रोटीन्स,होमगार्ड कालोनी,राजस्व नगर,जवाहर नगर एमआईजी आंगनवाडी,जवाहर नगर ए टू आँगनवाडी,जवाहरनगर आंगनवाड़ी,सिखवाल नगर आंगनवाड़ी,बीमा अस्पताल आंगनवाड़ी,जवाहर नगर सी आंगनवाड़ी, जनता कॉलोनी आंगनवाड़ी, क्रिश्चियन कॉलोनी, जवाहरनगर बी आदि क्षेत्रों में वितरण हुआ। जिला प्रशासन के आदेशानुसार महिला बाल विकास विभाग के सर्वे में चयनित परिवारो को मोदी कीट दी गई। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, जिला संघ संचालक वीरेंद्र वाफगावकर,राकेश परमार,
करणधीर बड़गोत्या,भगतसिंह भदौरिया,विनोद यादव,आदित्य डागा, पटवारी तेजवीर चौधरी,कपिल चौबे सहित आंगनवाड़ी की टीम व जिला पंचायत की भोजन सामग्री वितरण समिति के सदस्य उपस्थित थे।
 
 
 
