23 अप्रैल गुरुवार l जैन हेल्पलाइन द्वारा आज  सुमंगल गार्डन व मोहन टाकिज की ओसवाल जैन हवेली पर   करीब3400 पैकेट का वितरण किया गया जिसमें11 00 पैकेट प्रतिदिन नगर निगम को प्रदान किये जा रहे है जो बस्तियों में वितरण होरहा इसी के साथ जैन हेल्पलाइन के कार्यकर्ता स्वयं वितरण कर रहे शहर व दूर दराज क्षेत्रों  में फ़ोन से असहाय , बीमार  या बुजुर्गों को उन तक या आसपास केंद्र बनाकर  पैकेट बाटे जा रहे  करीब 60 से 70 कार्यकर्तओं की टीम भोजन बनवाना पैक करना आदि कार्यों में लगी हुई है पहले800 पैकेट से दि 29 मार्च से शुरू कर आज 26 वे दिन शतत समग्र जैन समाज के सहयोग से चल रहा है पहली रसोई  शुभम रेसिडेंसी से मोहन टाकिज शिफ्ट किया गया इसमें जिन संगठनों का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ उसमे साधूमार्गी जैन संघ ,देवसुर तपागच्छ श्री संघ, ऋषभ देव केसरीमल जैन पैड़ी, त्रिस्तुतिक जैन संघ नीम वाला उपाश्रय, खतरगच्छ श्री संघ,  आराधना भवन ,वर्द्धमान स्थानकवासी श्री संघ,नीमचोक श्री धर्मदास जैन संघ ,तेरापंथ महासभा परिषद,दिगम्बर जैन शोशल ग्रुप गोल्ड, साधूमार्गी महिला मण्डल, बहू मंडल, दिवाकर बहु मंडल समता युवा संघ समता महिलामंडल स्टेशन   संयुक्त जैन महिला मंडल , अणु मित्र मंडल, अरिहन्त नवयुवक मंडल,तेरापंथ नवयुवक परिषद,जैन शोशल ग्रुप मेन ,यूथ,मैत्री ,ग्रेटर,रतनपुरी, क्लासिक, शाइन  ,संस्कार  जे एस जी संगिनी , संगिनी सेन्ट्रल,,द न्यू सुपर क्लॉथ मर्चेन्ट, शांतिनगर रहवासियों,कस्तूरबा नगर महिला संघ ,सहयोग संस्था आदि,और भी कई दानदाताओं ने व्यक्तिगत सहयोग प्रदान किया   इन सभी  संस्था के अध्यक्ष सचिव व समाज इस अभियान में लगे हैंव मसहयोग प्रदान कर रहे  अभी संस्था द्वारा जिला चिकित्सालय ,बाल चिकित्सालय, कई हॉस्पिटल, व उनके अटेंडेरो को भी भोजन वितरण किया जा रहा है
 
 
 
