मानवता शर्मसार कर देने वाली घटना, रतलाम सिविल सर्जन अभी भी फीस लेकर मरीजों को घर पर देख रहे है, यह वर्षों से रतलाम में जमे हुए हैं रतलाम प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम सीएचएमओ श्री आनंद चंदेलकर का ₹300 फीस लेकर अभी भी घर पर मरीजों का इलाज कर रहे हैं जिम्मेदारजिला  चिकित्सालय में इनके सरकारी मकान पर इनके कमरे के बाहर सौरभ नामक व्यक्ति पहले 300 रुपये लेता है फिर पर्ची बना कर लेता है फिर श्री अनिल चन्देलकर जो कि रतलाम chmo है ये मरीज़ को फिर देखते है ये जिम्मेदार पद पर कार्यरत हैं  देश में कोराना संकट है क्या शासन इन्हें तनख्वाह नहीं देता रतलाम में वर्षों से जमे हुए हैं जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद मरीजों को घर पर देख रहे हैं तो आप जानिए जिला चिकित्सालय में यह क्या करते होंगे, इस समय तो इसके मरीजों का इलाज करना चाहिए
और भोपाल के सीएचएमओ कितने सेवाभावी
 
 
 
