उठावना सूचना-
अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है की मनीष,निशांत,प्रशांत,गौरव के पूज्य पिताजी व ईशान,संस्कार,आराध्य के दादाजी,  सहस्र औदीच्य ब्राह्मण  समाज के आधार स्तम्भ, समाजसेवी श्री सुरेश जी त्रिवेदी आत्मज (स्व.कांतिलाल जी त्रिवेदी जी )का श्री जी शरण दिनांक ०६/०४/२०२० को हो गया है जिनका उठावना दिनांक ०9/०४/२०२० गुरुवार को सुबह 9.बजे निवास स्थान 132,काटजू नगर ,शाह हॉस्पिटल के पास रखा गया है
ॐ शांति~ॐ शांति
एक निवेदन~कोरोना महामारी एवं प्रशासन के निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए समस्त समाज जनो व गणमान्य व्यक्तियों से निवेदन है की वे अपने यथास्थान से ही इस पुण्यात्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर 
 परम् पिता परमेश्वर से प्रार्थना करे कि स्वर्गीय श्री सुरेश त्रिवेदी की आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति
 
 
