10 हजार भोजन पैकेट का खर्च उठाएगा चेतन्य काश्यप फाउंडेशन  *जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक नए कंटेनमेंट क्षेत्र बढ़ने पर शहर विधायक ने जताई चिंता  जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में विधायक चेतन्य काश्यप ने शहर में नए कंटेनमेंट क्षेत्र बनने पर गहरी चिंता जताते हुए घोषणा की कि नगर निगम द्वारा मोतीनगर के रसोईघर में 3000 भोजन पैकेट बन रहे है, वहां 10,000 हजार भोजन पैकेट बनने तक का खर्च चेतन्य काश्यप फाउंडेशन उठाएगा। बैठक में सांसद गुमानसिंह डामोर,जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर रूचिका चौहान, एसपी गौरव तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
 • DEEPAK JAIN
 
 
 
