विज्ञापन घोटाले की भी जांच हो , प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष मो परवेज भारती ,श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश सचिव डॉ चिराग छाजेड़, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपेश ओझा, लखन गेहलोत

जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करता है जनसंपर्क विभाग..., श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपेश ओझा ने  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान, मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी से माँग की
   भोपाल। मुख्यमंत्री रहकर जनता की सच्ची सेवा करने का जितना कार्य करने का अनुभव वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को है उससे पाओ हिस्से का अनुभव पूर्व सीएम कमलनाथ को नहीं था,जिस प्रकार शिवराज सिंह सभी को साथ लेकर चलते हैं और हर एक नागरिक की समस्या को गंभीरता से लेते हैं,उन्हें दूर करते है,यह विशेषता बहुत कम राजनेताओं में पाई जाती है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने पूरे कार्यकाल के दौरान सिर्फ हवा में उड़ते रहे कभी जमीन से जुड़ने की कोशिश ही नहीं की,लोगों के करीब जाकर उनकी समस्या नहीं सुनी,बल्कि समस्याओं को बढ़ाया गया,इसका एक उदाहरण है प्रदेश के पत्रकार जिनसे न जाने कोनसा बदला लिया गया। पूर्व सीएम कमलनाथ अपने एक साल के कार्यकाल में अख़बार वालो के पीछे नहा-धोकर पड़े रहे। उन्होनें जनसंपर्क संचालनालय को कॉंग्रेसियों का अड्डा बना दिया था, आयुक्त पी नरहरी,संचालक ओपी श्रीवास्तव कॉंग्रेसियों के समाचार पत्र पत्रिकाओ को रैबडियो की तरह विज्ञापन बांटे कई कांग्रेस नेताओं के करीबियों को जनसम्पर्क कार्यालय में मोहरों की तरह बैठाए गये अधिकारियों एवं बाबुओं ने चुन चुनकर निविदा,प्रदर्शन विज्ञापन दिए गये। इसके साथ ही कॉंग्रेस पार्षदो के ngo को लाखों रूपए के स्मारिका के नाम पर विज्ञापन दे दिये गये ! 
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हमेशा से ही मीडिया को महत्व दिया है साप्ताहिक,पाक्षिक, मासिक या लघु दैनिक हो,सबको बराबर सम्मान दिया है ! लेकिन कॉंग्रेस की सरकार बनने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सबसे पहले इन अखबार वालो पर दमनकारी नीतियां अपनाते हुए,विज्ञापन बिलों का भुगतान रोक दिया गया, लघु एवं मध्यम समाचार पत्र पत्रिकाओ को विज्ञापन देना बंद कर दिया गया,जिन समाचार पत्रों को विज्ञापन दिये गये उनसे भारी कमीशन लिया गया!
कमलनाथ का तर्क था की मध्यप्रदेश का प्रिंट मीडिया और लघु अख़बार शिवराज सिंह चौहान के साथ है,और पन्द्रह साल तक उनके काम का जमकर प्रचार-प्रसार किया गया। कुल मिलाकर कमलनाथ और उनकी टीम को यह बात घर कर गई थी कि चुनाव में भी इन समाचार पत्रों ने शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में जमकर खबरें छापी,इस वजह से कांग्रेस पूर्ण बहुमत के लिए सीट नहीं जीत पाई। यही मुख्य कारण था की उन्होंने प्रिंट मीडिया और लघु समाचार पत्र पत्रिकाओं पर खूब दमनकारी चक्र चलाएँ !
कमलनाथ शासनकाल में साप्ताहिक,पाक्षिक,मासिक ,सूची के लघु दैनिक समाचार पत्रों को बन्द करने की साज़िश रचते हुए  दमनकारी नीतियां अपनाई गई थी ! शिवराज सरकार की चहेती मीडिया को जनसंपर्क विभाग के संचालक ओपी श्रीवास्तव मिलीभगत के कारण विज्ञापनों से मेहरून रखा गया, सिर्फ़ यह अधिकारी कॉंग्रेसियों को चुन चुनकर विज्ञापन देते रहे कॉंग्रेसियों के लिए कोई नियम कानून नहीं था ! इन अधिकारियों ने भाजपा से जुड़े होने के संदेह के आधार पर लघु समाचार पत्रों को विज्ञापन देना पूरी तरह से बंद कर दिये था।


 कमलनाथ सरकार में हुए तबादले और घोटालों के साथ विज्ञापन घोटाले की भी जांच हो !


 श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपेश ओझा ने  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान, मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी से माँग की है की 15 महीने में कमलनाथ सरकार में करोड़ों रूपए का घोटाला हुआ है,इसकी भी जाँच कराई जाये ! श्री मालवीय ने अपनी माँग में कहा कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क विभाग की विज्ञापन शाखा में पदस्थ हुए सारे अधिकारियों और कर्मचारियों को बदला जाए ! 
श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन गेहलोत ने कहा जनसंपर्क विभाग के अनुभवी मंगला मिश्रा, HL चौधरी जैसे काबिल अधिकारियों को जनसंपर्क संचालक बनाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विचार करना चाहिऐ, श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश सचिव डॉ चिराग छाजेड़ ने कहा वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की छवि चमकाने के लिए प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रानिक मीडिया,सोशल मीडिया एवं कई अन्य माध्यमों से शिवराज सरकार की ब्रांडिंग करने वाले अधिकारियों की वापस पदस्थापना की जाये ! गत चुनावों में जनसंपर्क विभाग के जिन अधिकारियों ने शिवराज सिंह चौहान की  ब्रांडिंग  की थीं उन अधिकारियों और कर्मचारियों का छांट छांट कर ट्रांसफर किया जा रहा है, उनका ट्रांसफर रद्द कर दोबारा मौका दिया जाना चहिये ! प्रदेश में फिर से भाजपा की सत्ता में वापसी के बाद भी सत्ता के उन शिल्पकार को हटाया जा रहा है जिन्होने जनसम्पर्क कार्यालय में रहते हुए शिवराज सिंह चौहान को लगातार पन्द्रह वर्षों तक मध्यप्रदेश के सिंहासन पर बैठाने की रूप रेखा तय की।विज्ञापन घोटाले की भी जांच हो , प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष मो परवेज , रघु  मालवीय, श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश सचिव डॉ चिराग छाजेड़, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपेश ओझा, लखन गेहलोत।   सभी ने  ये मांगे संयुक्त रूप से  की


 


Popular posts
     बिलासपुर: बिलासपुर जिले की सीमा वर्मा ने एक रुपया मुहिम शुरु करके लोगों में साबित कर दिया कि पैसे की क्या अहमियत होती है। सीमा ने यह मुहिम 10 अगस्त 2016 को शुरु की थी, जिसके बाद एक एक रुपया जोड़कर उसने अब तक 33 बच्चों की फीस जमा की है और जब तक ये बच्चें 12वी तक की शिक्षा पूरी नहीं कर लेते तब तक सीमा उनकी साल भर की फीस जमा करती रहेंगी। साथ में 13 हजार से ज्यादा बच्चों को स्टेशनरी का सामान भी मुहैया कराया है। बिलासपुर की तालापरा बस्ती में पिछले एक साल से 30 बच्चो को फ्री ट्यूशन क्लास दिया इनके द्वारा दिया जा रहा , सीमा के इस जज्बे को देखते हुए यूपी के मिनीस्टर स्वामी प्रसाद मौर्य ने उन्हे सम्मानित किया है। इतना ही नहीं सीमा के नाम अब तक 40 से ज्यादा सम्मान हो चुके हैं। इसके साथ ही सीमा को बेस्ट वूमन ऑफ द छत्तीसगढ़ के नाम से भी सम्मानित किया गया है। सीमा के पिता कोल फिल्ड में हैं और उनकी माता हाउस वाइफ है। उनके भाई इंडियन आर्मी में है। आइए जानते हैं उसी एक रुपए के जुर्माना का महत्व समाज सेविका सीमा की जुबानी… इस मुहिम को लेकर सीमा ने बताया इसकी शुरुआत करने का एक बहुत बड़ा कारण रहा है सीमा जब ग्रेजुएशन में थी तो उनकी एक सहेली थी जो दिव्यांग थी, सीमा को उनको ट्राय साइकिल दिलवाना था इसके लिए सीमा ने कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की, तो प्रिंसिपल सर ने कहा एक सप्ताह बाद बात करते हैं, सीमा ने उसी दिन ठान लिया कि वह इस बच्ची की मदद जरुर करेंगी। उसी दिन वह पैदल-पैदल चल-चलकर मार्केट के कई शॉप पर गई किसी ने कहा यहां नहीं मिलेगा, किसी ने कहा 35000/रुपए का मिलेगा पर दिल्ली से मांगना पड़ेगा,15 दिन से एक महीना लग सकता है। सीमा वहां से निकली तो सामने एक पंचर बनाने वाली दुकान पर पहुंची, उनसे पूछा इन सब दुकानों के अलावा कोई साइकिल स्टोर है, पंचर बनाने वाले ने पूछा आप को क्या चाहिए, सीमा ने बताया उनकी दिव्यांग दोस्त को बैटरी से चलने वाली ट्राय साइकिल चाहिए, पंचर बनाने वाले ने मजाकिया लहजे से पूछा आप कौन सी क्लास में है, सीमा ने बताया ग्रेजुएशन लास्ट ईयर में है, पंचर वाले ने बोला आप को पता नहीं क्या ये गर्वनमेंट फ्री आफ कॉस्ट प्रोवाइड करती है। इस पर सीमा ने हैरान होते हुए तुरंत पूछा क्या करना पड़ेगा। पंचर वाले ने बताया जिला पुनर्वासन केद्र जाना पड़ेगा डॉक्युमेंट्स जमा करना पड़ेगा। 8-10 महीने भी लग सकते है, सीमा ने पूछा और कोई रास्ता पंचर वाले ने बताया कमिश्नर सर के पास जाइए हो सकता है 1 महीने के अंदर मिल जाए, सीमा तुरंत कमिश्नर सर के पास गई, दूसरे दिन उनके दोस्त को ट्राय साइकिल मिल गई। सीमा का कहना है कि उसने उस दिन 3 बातें सीखी 1. कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती 2. लोगो को गवर्नमेंट की स्कीम के बारे में पता ही नहीं तो लोग लाभ कैसे लेंगे। इसलिए जागरूकता जरूरी है। 3. आप लोगो की मदद उनको सही रास्ता दिखा कर भी कर सकते है इसी सोच के साथ सीमा ने ये मुहिम की शुरुआत की। ताकि लोगों को जागरूक कर सके। सुधार अपने घर गली मोहल्ले से होगा। सीमा को लोग मदद के लिए रुपए भी देना चाहते हैं। भारत से ही नहीं अपितु विदेशों से भी, पर सीमा यह कह कर मना कर देती है कि दिया तले अंधेरा मत बनिए। जहां है वहीं पर लोगों की मदद कीजिए। सीमा सभी देशवासियों से अपील करती है आप सभी एक दूसरे की मदद कीजिए। भारत देश की अखंडता को बनाए रखिए। आप एक रूपया मुहिम को जरूरत मंद लोगों के लिए ही नहीं अपने लिए भी शुरू कर सकते हैं। अपने घर पर रोज एक-एक रूपया या उससे ज्यादा इक्कठा कर सकते हैं ताकि विपरीत परिस्थिति में उसका उपयोग कर पाए। सीमा यह कार्य युवाओं को मोटिवेट करने के लिए करती है इनके द्वारा बच्चो को गुड टच, बैड टच, पॉक्सो एक्ट,मौलिक अधिकारों, बाल विवाह,राइट टु एजूकेशन, बाल मजदूरी,आदि की जानकारी देती है सीमा सभी लोगो से अपील करती है आप अपने फील्ड से रिलेटेड जानकारी अपने घर वालो को आस पास वालो को देकर उन्हें जागरूक कर सकते है जागरुकता से ही अपराध में कमी आएगी अब तक सीमा कई बार मंच पर हो चुकी है सम्मानित :- 1रूपया मुहीम से जानी जाने वाली समाजसेवी सीमा वर्मा छत्तीसगढ़ में कई मंचों पर सम्मानित हुई है। बेस्ट वूमेन ऑफ छत्तीसगढ़ चांपा 2020, छत्तीसगढ़ माटी सपूत सम्मान 2019 बिलासपुर,उत्तरप्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी के द्वारा सम्मान कुशीनगर,अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा संगठन छत्तीसगढ़ इकाई के द्वारा सम्मान 2017,अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा संगठन उत्तरप्रदेश इकाई 2018,केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले जी के द्वारा प्रख्यात समाजसेवी नवल किशोर सिंह की पुण्यतिथि समारोह में नवल स्मृति सम्मान से कुशीनगर में सम्मानित 2019, हिंदी टाइम न्यूज, लाइव टूडे,टीवी 24, इंडियन न्यूज की तरफ से कारोना योद्धा सम्मान, यूपी से प्रकाशित हिंदी राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र नवल धारा के द्वारा समाज सेवा के लिए सम्मान, चाइल्ड लाइन बिलासपुर के द्वारा बाल दिवस पर सम्मान 2019 चाइल्ड लाइन के द्वारा महिला दिवस सम्मान 2020, महिला दिवस सम्मान 2018 रायपुर महिला दिवस सद्भावना संस्थान के द्वारा 2017 रायपुर, मानवाधिकार टीम बिलासपुर के द्वारा सम्मान 2018, रोटरीक्लब के द्वारा सम्मानित,बाप जी कॉलोनी के द्वारा महिला दिवस पर सम्मान 2020 मानवाधिकार के द्वारा 2020 महिला दिवस सम्मान,एलआईसी बिलासपुर के द्वारा2018में सम्मान शहीद दिवस पर विशेष सम्मान बेमेतरा 26 जनवरी 2020,वेल विशर फाउंडेशन अकलतरा के द्वारा महिला दिवस पर सम्मान 2020, गुरुकुल माडल स्कूल के द्वारा विशेष सम्मान 27 जनवरी 2020 नन्ही खुशियां अवॉर्ड नईदुनिया बिलासपुर,करोना योद्धा सम्मान टीवी वन न्यूज उत्तरप्रदेश,अब संकल्प ग्रुप के द्वारा विशेष कार्य करने के लिए सम्मान 2020 बिलासपुर। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिती बिलासपुर में में वर्ष 2019 से सम्मानित किया गया है।
Image
⏩ विज्ञापन और अधिमान्यता प्राइवेट एजेंसी को नहीं: खाड़े ⏩ जनसम्पर्क आयुक्त सुदाम खाड़े ने सोशल मिडिया पर चल रही खबरों पर दी सफाई ------------------000----------------- भोपाल। जनसम्पर्क आयुक्त सुदाम खाड़े ने सोशल मिडिया पर चल रही उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया,जिनमें दावा किया जा रहा था कि जनसम्पर्क विभाग विज्ञापन का कार्य निजी एजेंसी के हवाले करने जा रही है। इस खबर को लेकर प्रदेश के पत्रकारों में चिन्ता व्याप्त हो गई थी। समस्त पत्रकार और प्रकाशक इस नीति के खिलाफ एकजुट होकर विरोध में उतर आये थे। पर कल मध्यप्रदेश जनसम्पर्क संचालनालय के आयुक्त सुदाम खाड़े ने एक बयान में पत्रकारों की इस चिंता का समाधान करते हुए कहा है कि पीआर कंसल्टेंसी में विज्ञापन और अधिमान्यता को बाहर रखा गया है,इसलिए समाचार पत्र पत्रिकाओं के प्रकाशकों तथा संपादकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस मामले को लेकर आयुक्त महोदय के बयान के बाद पत्रकारों द्वारा जो भी कार्यक्रम बनाए जा रहे थे वह स्वयं समाप्त हो जाना चाहिए। -
Image
रतलाम केचांदनी चौक प्रोफेसर के घर चोरी, 2.50 लाख के आभूषण व नकदी ले गए चोर, प्रोफेसर भाई के साथ गमी में गए थे,
Image
कलेक्टर ने हुसैन टेकरी पर नियमित रूप से सफाई कार्य संचालित करने तथा सैनिटाइजेशन के लिए निर्देशित किया पेयजल की भी उचित व्यवस्था के निर्देश दिए कलेक्टर ने जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करनेतथा सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया साफ सफाई के साथ ही शौचालयों की भी समुचित ढंग से व्यवस्था एवं सफाई के निर्देश दिए
Image
*उज्जैन संभाग के महासचिव बने देवेंद्र गहलोत श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश* *भोपाल उज्जैन. श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव डॉ चिराग छाजेड़ ने प्रदेश उपाध्यक्ष लखन गेहलोत , दीपेश ओझा राजकुमार मालवी की सहमति से धार जिला अध्यक्ष अशोक पँवार की इंदौर संभाग के अध्यक्ष श्री मनीष छाबड़ा की अनुशंसा पर उज्जैन संभाग के महासचिव पद पर देवेंद्र गहलोत को नियुक्त किया हे इससे प्रदेश पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त हैं* *यह जानकारी श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रबंधक श्री प्रवीण धनोतिया* ने उक्त जानकारी दी* 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 प्रदेश
Image