कोविड19 के संक्रमण का संदेह होने पर क्वारंटाइन वाले व्यक्तिओ को एवम अन्य स्वस्थ व्यक्ति कोविड19 से बचाव हेतु लेवे, पंडित डॉ राजेश शर्मा प्राकृतिक चिकित्सा* *: - *सुबह 5:30 बजे, शौच आदि से निवृत होकर योग -प्राणायाम* *दिन में दो बार गर्म पानी पिएं* *सुबह जल्दी एवम देर शाम* *प्रातः 7 बजे* , *बाइबिल या गुरुग्रंथ या कुरान या हनुमान चालीसा का पाठ मरीजों के धर्मानुसार प्रार्थना*, *प्रातः 7:30 से 8:30 विश्राम, पेपर रीडिंग आदि*, *काढ़ा : - सुबह 8:30 बजे* *हल्दी, अदरक, गुड़, तुलसी, काली मिर्च बराबर मात्रा मेँ लेकर इन सभी को पानी में उबालें,आधा रह जाने पर चाय की तरह पी लें* *नारियल पानी,निम्बू पानी,संतरा आदि नियमित लेवे*, *दोपहर के समय* *गेंहू के ज्वारे का रस एक तिहाई बाकि तीन चौथाई पानी प्रति-दिन सुबह एक गिलास,पुरे दिन में एक बार एक गिलास (25% ज्वार का रस एवं 75% पानी)* *रोज ओसतन 4-5 लीटर पानी पीना चाहिए* *दैनिक दिनचर्या ऐसी होनी चाहिए* *9:30 नाश्ता एवं दवा* *10:30 से 11:30 संगीत / टी वी 12:30 लंच* *दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक विश्राम* *4 से 5 शाम इंडोर खेल-- केरम, शतरंज, लूडो आदि*, *शाम 6 से 7 प्राणायाम* *शाम 7 से 8:30 तक टी वी, या संगीत,मरीजों के धर्मानुसार मंत्रो का जाप* *8:30 खाना और 9:30 सोने जाना* *प्रातः 5:30 उठना पुनः* 2) **योग चिकित्सा विज्ञान** *प्राणायाम दिन में दो बार * (सूर्योदय से पहले सूर्यास्त के बाद, अवधि ४५ मिनट) भस्त्रिका 2 मिनट, कपाल भाती 10 मिनट अनुलोम विलोम 15 मिनट, बाह्य प्राणायाम 3 बार, उदगीत प्राणायाम 3 मर्तबा, भ्रामरी प्राणायाम 3 बार, सांसो पर ध्यान 2 मिनट*, *छोटे व्यायाम प्राणायाम के बिच मेँ विश्राम 2 मिनट के दौरान (सूक्ष्म व्यायाम)* 3) * *होम्योपैथिक दवा* *: - *अर्सेनिक एल्बम 30 मिक्स करें कैम्फर 30, दोनों का मिश्रण में 6 बूंद 3 tsf पानी में रोजाना लें* 4) * *एलोपैथी दवा* * *डॉक्टरों द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल जोकि सिर्फ डॉक्टर्स प्रिस्क्रिप्शन पर दिया जायेगा एवम साथ अन्य लक्षणो के आधार पर अतिरिक्त उपचार*. . *For immunity* :- *Tab neurobion forte1 hs* *Sachet Calciferol once a week* *Daily one Tab Zincovit, (Zinc suppliments)* 5) * *आयुर्वेदिक चिकित्सा* * *दिव्य गिलोय घनवटी 2 गोली सुबह - शाम* *Syp आरोग्यवर्धिनी ,1-1 चम्मच सुबह शाम* *खांसी होने पर* -: *Syp स्वशाहरी प्रवाही, 1-1 सुबह शाम* *रोजाना त्रिकुटु काड़ा (पीपली, सोंठ,काली मिर्च बराबर मात्रा मेँ लेकर पीसकर पानी मेँ उबालकर काढ़ा, 1- 2 चुटकी सिर्फ, ज्यादा न लेवे ) देर रात को या सुबह याने ठन्डे मौसम का समय, आधा कप से थोड़ा कम मात्रा में पीयें*, *आयुष विभाग द्वारा अनुशंसित काढ़ा*:- *तुलसी पाउडर, 30 ग्राम +काली मिर्च 20 ग्राम + सोंठ 30ग्राम + 20 ग्राम दालचीनी (चार कप पानी में एक कप काढ़ा डाले उबाले जब आधा रह जाये तब छानकर उपयोग हेतु गुड़ मिलाये मात्रा अनुसार एवम एक कप ठन्डे समय सुबह शाम पी लेवे,)* *डाइबिटीज वाले मरीज गुड़ /शक्कर न मिलाये* *घर पर रहें ज्यादा से ज्यादा, जब घर से बाहर जा रहे हों तो 3 लेयर्स मास्क और गॉगल्स पहनें और 6 फीट सोशल डिस्टेन्स मैंटेन करें, हैंड वाश करे साबुन एवं पानी से प्रत्येक 2-3 घंटे में 20 सेकंड तक,घर से बाहर सेनेटीज़र से भी हाथो को 20 सेकंड तक सेनिटीज़ करें, मल्टीपल सरफेस जैसे टेबल, दरवाजे,आदि को छूने से बचें* *पंच सूत्र सलाह* :- *डॉ राजेश एस शर्मा एमबीबीएस(आनर्स इन मेडिसिन) डीएचएमएस, एमडी, पीजीडीएचए(चेन्नई ) एलएलबी*, *भारत सरकार द्वारा वैज्ञानिक सलाहकार समिति सदस्य, योग अनुसन्धान होमियोपैथी आयुर्वेदिक पद्दति मेँ (मॉर्डन मेडिसिन डॉक्टर के रूप मेँ) एवम नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद जयपुर(भारत सरकार ) मेँ वैज्ञानिक अनुसन्धान समिति मेंबर* (एलोपैथिक डॉक्टर के तौर पर) *अध्यक्ष -आई एम ए रतलाम* *24 घंटे*, *नि: शुल्क परामर्श मोबाइल पर* *9993325555* ...


Popular posts
     बिलासपुर: बिलासपुर जिले की सीमा वर्मा ने एक रुपया मुहिम शुरु करके लोगों में साबित कर दिया कि पैसे की क्या अहमियत होती है। सीमा ने यह मुहिम 10 अगस्त 2016 को शुरु की थी, जिसके बाद एक एक रुपया जोड़कर उसने अब तक 33 बच्चों की फीस जमा की है और जब तक ये बच्चें 12वी तक की शिक्षा पूरी नहीं कर लेते तब तक सीमा उनकी साल भर की फीस जमा करती रहेंगी। साथ में 13 हजार से ज्यादा बच्चों को स्टेशनरी का सामान भी मुहैया कराया है। बिलासपुर की तालापरा बस्ती में पिछले एक साल से 30 बच्चो को फ्री ट्यूशन क्लास दिया इनके द्वारा दिया जा रहा , सीमा के इस जज्बे को देखते हुए यूपी के मिनीस्टर स्वामी प्रसाद मौर्य ने उन्हे सम्मानित किया है। इतना ही नहीं सीमा के नाम अब तक 40 से ज्यादा सम्मान हो चुके हैं। इसके साथ ही सीमा को बेस्ट वूमन ऑफ द छत्तीसगढ़ के नाम से भी सम्मानित किया गया है। सीमा के पिता कोल फिल्ड में हैं और उनकी माता हाउस वाइफ है। उनके भाई इंडियन आर्मी में है। आइए जानते हैं उसी एक रुपए के जुर्माना का महत्व समाज सेविका सीमा की जुबानी… इस मुहिम को लेकर सीमा ने बताया इसकी शुरुआत करने का एक बहुत बड़ा कारण रहा है सीमा जब ग्रेजुएशन में थी तो उनकी एक सहेली थी जो दिव्यांग थी, सीमा को उनको ट्राय साइकिल दिलवाना था इसके लिए सीमा ने कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की, तो प्रिंसिपल सर ने कहा एक सप्ताह बाद बात करते हैं, सीमा ने उसी दिन ठान लिया कि वह इस बच्ची की मदद जरुर करेंगी। उसी दिन वह पैदल-पैदल चल-चलकर मार्केट के कई शॉप पर गई किसी ने कहा यहां नहीं मिलेगा, किसी ने कहा 35000/रुपए का मिलेगा पर दिल्ली से मांगना पड़ेगा,15 दिन से एक महीना लग सकता है। सीमा वहां से निकली तो सामने एक पंचर बनाने वाली दुकान पर पहुंची, उनसे पूछा इन सब दुकानों के अलावा कोई साइकिल स्टोर है, पंचर बनाने वाले ने पूछा आप को क्या चाहिए, सीमा ने बताया उनकी दिव्यांग दोस्त को बैटरी से चलने वाली ट्राय साइकिल चाहिए, पंचर बनाने वाले ने मजाकिया लहजे से पूछा आप कौन सी क्लास में है, सीमा ने बताया ग्रेजुएशन लास्ट ईयर में है, पंचर वाले ने बोला आप को पता नहीं क्या ये गर्वनमेंट फ्री आफ कॉस्ट प्रोवाइड करती है। इस पर सीमा ने हैरान होते हुए तुरंत पूछा क्या करना पड़ेगा। पंचर वाले ने बताया जिला पुनर्वासन केद्र जाना पड़ेगा डॉक्युमेंट्स जमा करना पड़ेगा। 8-10 महीने भी लग सकते है, सीमा ने पूछा और कोई रास्ता पंचर वाले ने बताया कमिश्नर सर के पास जाइए हो सकता है 1 महीने के अंदर मिल जाए, सीमा तुरंत कमिश्नर सर के पास गई, दूसरे दिन उनके दोस्त को ट्राय साइकिल मिल गई। सीमा का कहना है कि उसने उस दिन 3 बातें सीखी 1. कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती 2. लोगो को गवर्नमेंट की स्कीम के बारे में पता ही नहीं तो लोग लाभ कैसे लेंगे। इसलिए जागरूकता जरूरी है। 3. आप लोगो की मदद उनको सही रास्ता दिखा कर भी कर सकते है इसी सोच के साथ सीमा ने ये मुहिम की शुरुआत की। ताकि लोगों को जागरूक कर सके। सुधार अपने घर गली मोहल्ले से होगा। सीमा को लोग मदद के लिए रुपए भी देना चाहते हैं। भारत से ही नहीं अपितु विदेशों से भी, पर सीमा यह कह कर मना कर देती है कि दिया तले अंधेरा मत बनिए। जहां है वहीं पर लोगों की मदद कीजिए। सीमा सभी देशवासियों से अपील करती है आप सभी एक दूसरे की मदद कीजिए। भारत देश की अखंडता को बनाए रखिए। आप एक रूपया मुहिम को जरूरत मंद लोगों के लिए ही नहीं अपने लिए भी शुरू कर सकते हैं। अपने घर पर रोज एक-एक रूपया या उससे ज्यादा इक्कठा कर सकते हैं ताकि विपरीत परिस्थिति में उसका उपयोग कर पाए। सीमा यह कार्य युवाओं को मोटिवेट करने के लिए करती है इनके द्वारा बच्चो को गुड टच, बैड टच, पॉक्सो एक्ट,मौलिक अधिकारों, बाल विवाह,राइट टु एजूकेशन, बाल मजदूरी,आदि की जानकारी देती है सीमा सभी लोगो से अपील करती है आप अपने फील्ड से रिलेटेड जानकारी अपने घर वालो को आस पास वालो को देकर उन्हें जागरूक कर सकते है जागरुकता से ही अपराध में कमी आएगी अब तक सीमा कई बार मंच पर हो चुकी है सम्मानित :- 1रूपया मुहीम से जानी जाने वाली समाजसेवी सीमा वर्मा छत्तीसगढ़ में कई मंचों पर सम्मानित हुई है। बेस्ट वूमेन ऑफ छत्तीसगढ़ चांपा 2020, छत्तीसगढ़ माटी सपूत सम्मान 2019 बिलासपुर,उत्तरप्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी के द्वारा सम्मान कुशीनगर,अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा संगठन छत्तीसगढ़ इकाई के द्वारा सम्मान 2017,अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा संगठन उत्तरप्रदेश इकाई 2018,केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले जी के द्वारा प्रख्यात समाजसेवी नवल किशोर सिंह की पुण्यतिथि समारोह में नवल स्मृति सम्मान से कुशीनगर में सम्मानित 2019, हिंदी टाइम न्यूज, लाइव टूडे,टीवी 24, इंडियन न्यूज की तरफ से कारोना योद्धा सम्मान, यूपी से प्रकाशित हिंदी राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र नवल धारा के द्वारा समाज सेवा के लिए सम्मान, चाइल्ड लाइन बिलासपुर के द्वारा बाल दिवस पर सम्मान 2019 चाइल्ड लाइन के द्वारा महिला दिवस सम्मान 2020, महिला दिवस सम्मान 2018 रायपुर महिला दिवस सद्भावना संस्थान के द्वारा 2017 रायपुर, मानवाधिकार टीम बिलासपुर के द्वारा सम्मान 2018, रोटरीक्लब के द्वारा सम्मानित,बाप जी कॉलोनी के द्वारा महिला दिवस पर सम्मान 2020 मानवाधिकार के द्वारा 2020 महिला दिवस सम्मान,एलआईसी बिलासपुर के द्वारा2018में सम्मान शहीद दिवस पर विशेष सम्मान बेमेतरा 26 जनवरी 2020,वेल विशर फाउंडेशन अकलतरा के द्वारा महिला दिवस पर सम्मान 2020, गुरुकुल माडल स्कूल के द्वारा विशेष सम्मान 27 जनवरी 2020 नन्ही खुशियां अवॉर्ड नईदुनिया बिलासपुर,करोना योद्धा सम्मान टीवी वन न्यूज उत्तरप्रदेश,अब संकल्प ग्रुप के द्वारा विशेष कार्य करने के लिए सम्मान 2020 बिलासपुर। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिती बिलासपुर में में वर्ष 2019 से सम्मानित किया गया है।
Image
⏩ विज्ञापन और अधिमान्यता प्राइवेट एजेंसी को नहीं: खाड़े ⏩ जनसम्पर्क आयुक्त सुदाम खाड़े ने सोशल मिडिया पर चल रही खबरों पर दी सफाई ------------------000----------------- भोपाल। जनसम्पर्क आयुक्त सुदाम खाड़े ने सोशल मिडिया पर चल रही उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया,जिनमें दावा किया जा रहा था कि जनसम्पर्क विभाग विज्ञापन का कार्य निजी एजेंसी के हवाले करने जा रही है। इस खबर को लेकर प्रदेश के पत्रकारों में चिन्ता व्याप्त हो गई थी। समस्त पत्रकार और प्रकाशक इस नीति के खिलाफ एकजुट होकर विरोध में उतर आये थे। पर कल मध्यप्रदेश जनसम्पर्क संचालनालय के आयुक्त सुदाम खाड़े ने एक बयान में पत्रकारों की इस चिंता का समाधान करते हुए कहा है कि पीआर कंसल्टेंसी में विज्ञापन और अधिमान्यता को बाहर रखा गया है,इसलिए समाचार पत्र पत्रिकाओं के प्रकाशकों तथा संपादकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस मामले को लेकर आयुक्त महोदय के बयान के बाद पत्रकारों द्वारा जो भी कार्यक्रम बनाए जा रहे थे वह स्वयं समाप्त हो जाना चाहिए। -
Image
रतलाम केचांदनी चौक प्रोफेसर के घर चोरी, 2.50 लाख के आभूषण व नकदी ले गए चोर, प्रोफेसर भाई के साथ गमी में गए थे,
Image
कलेक्टर ने हुसैन टेकरी पर नियमित रूप से सफाई कार्य संचालित करने तथा सैनिटाइजेशन के लिए निर्देशित किया पेयजल की भी उचित व्यवस्था के निर्देश दिए कलेक्टर ने जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करनेतथा सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया साफ सफाई के साथ ही शौचालयों की भी समुचित ढंग से व्यवस्था एवं सफाई के निर्देश दिए
Image
*उज्जैन संभाग के महासचिव बने देवेंद्र गहलोत श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश* *भोपाल उज्जैन. श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव डॉ चिराग छाजेड़ ने प्रदेश उपाध्यक्ष लखन गेहलोत , दीपेश ओझा राजकुमार मालवी की सहमति से धार जिला अध्यक्ष अशोक पँवार की इंदौर संभाग के अध्यक्ष श्री मनीष छाबड़ा की अनुशंसा पर उज्जैन संभाग के महासचिव पद पर देवेंद्र गहलोत को नियुक्त किया हे इससे प्रदेश पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त हैं* *यह जानकारी श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रबंधक श्री प्रवीण धनोतिया* ने उक्त जानकारी दी* 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 प्रदेश
Image