ब्लड कंपोनेंट मशीन शीघ्र चालू की जाए --महेन्द्र गादिया रतलाम lजिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में बरसों से धूल खा रही ब्लड कंपोनेंट मशीन को चालू नही किया गया, लगभग। चार बरसो पहले आई मशीन कभी बिल्डिंग के अभाव में कभी टेक्नीशियन के कारण  आज तक यह मशीन कमरे में बंद चालू होने का इंतजार कर रही है अगर यह प्रारंभ होती तो रोगियों को  सुविधा मिलेगी ,अभी जबसे एम सी एच शिफ्ट हुआ तबसे इसे इस बिल्डिंग में शिफ्ट कर लगाने की योजना थी इसे बिल्डिंग को तत्काल कंपलीट कर चालू की जाए ,उक्त मांग रेडक्रॉस के पूर्व चेयरमैन  महेन्द्र गादिया ने करते हुए बताया कि लगभग कई बरसो से शाशन को  कई मंत्रि महोदय को भी अवगत कराया गया लेकिन लंबे अंतराल के बाद भी यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ, गादिया ने कहा कि पहले ऐसी ही एप्रेसिस मशीन भी बरसो पड़ी रही ध्यान नहीं देने से वह एम वाय हॉस्पिटल भेज दी गई इस तरह दी हुई सुविधाओ का जाना क्या दर्शाता है इस आशय के पत्र ज्ञापन आदि भी दिए पर अभी भी यथा स्तिथि है ,उन्होंने शाशन व जिलाधीश महोदय से मांग की इस पर शिघ्र ध्यान देकर कार्य करवाया जाए, साथ ही यह भी मांग की की जिला चिकित्सालय ब्लडबैंक परिसर के बाहर ब्लड नही दिया जाता व्यक्ति का जहाँ एक्सीडेंट होता वही आसपास तत्काल एडमिट किया जाता जब रक्त की आवश्यकता होती तब उसे प्राइवेट लेना रहता यह तो सौभाग्य है समाज सेवी संस्था उपलब्ध करा देती फिर भी नॉमिनल शुल्क रोगी कल्याण समिति में लेकर रक्त की पूर्ति की जाए, ऐसे मुद्दे रोगी कल्याण में भी लाए जाए ताकि जनता को सुविधा उपलब्ध हो
 • DEEPAK JAIN
 
 
 
